UPSC Forest Service: संघ लोक सेवा आयोग यानि कि यूपीएससी ने एक बड़ी जानकारी साझा की है। अगर आप भी यूपीएससी की किसी परीक्षा या इंटरव्यू तारीख का इंतजार कर रहे हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल, यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय वन सेवा (आईएफएस) परीक्षा के लिए इंटरव्यू शेड्यूल की डिटेल जानकारी शेयर कर दी है।
इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी
ऐसे में आपको इस खबर को ध्यान से पढ़ना चाहिए। आपको बता दें कि यूपीएससी ने बताया है कि भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के लिए इंटरव्यू 5 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। यहां पर आपको बता दें कि आईएफएस की मेन परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के पास एक आधिकारिक संदेश आया होगा। वहीं, जिन उम्मीदवारों के पास कोई संदेश नहीं पहुंचा है तो वो आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इस संबंध में जानकारी ले सकते हैं। वेबसाइट पर इंटरव्यू की तारीख की विस्तृत जानकारी दी गई है। आप वहां से सभी जानकारी को डाउनलोड कर सकते हैं।
इतने उम्मीदवारों को चुना गया
मालूम हो कि यूपीएससी ने आईएफएस मेन की परीक्षा को 23 दिसंबर 2022 को घोषित नतीजों के आधार पर ही इंटरव्यू को 5 जून 2023 को कराने का फैसला लिया है। आयोग ने इंटरव्यू राउंड के लिए मुख्य परीक्षा मे भाग लेने वाले में से 366 उम्मीदवारों को चुना है।
बताया जा रहा है कि आयोग जल्द ही सभी चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए ई-बुलावा भेजेगा। यूपीएससी इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in पर जारी करेगा। इसके अलावा आपको बता दें कि यूपीएससी द्वारा उस तारीख को तब तक नहीं बदला जाएगा, जब तक किसी तरह की असाधारण स्थिति नहीं उत्पन्न हो जाती है।
ऐसे करें ये काम
यूपीएससी के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको साइट के होम पेज जाना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर जाना होगा। उस पर जाकर उस डाउनलोड करें। साथ ही उसे प्रिंट करें, ताकि भविष्य में सुरक्षित में कोई परेशानी न हो।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।