Mega PTM In Delhi Schools: दिल्ली की आम आदमी पार्टी जब से दिल्ली पर शासन कर रही है तब से ही सरकारी स्कूलों की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रहे हैं। कम फीस में सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों वाली सुविधाएं दी जा रही हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों का नाम सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रहा है। दिल्ली के स्कूलों को लेकर रविवार को एक मेगा पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस मीटिंग में एक हजार से अधिक सरकारी स्कूलों और नगर निगम के 1532 स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस पैरेंट्स मीटिंग में कक्षा 3 से लेकर 8वीं तक के बच्चे मौजूद रहे। इस मीटिंग में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल मौजूद रहे।
CM केजरीवाल ने किया ट्विट
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम केजरीवाल ने भी ट्विट करते हुए लिखा कि, “दिल्ली में आज नगर निगम और दिल्ली सरकार के स्कूलों में एक साथ मेगा पीटीएम हो रही है. जिस तरह दिल्ली सरकार के स्कूलों को सभी बच्चों, टीचर्स और अभिभावकों के साथ मिलकर बदला है, ऐसे ही अब नगर निगम के स्कूलों को भी मिलकर बदलेंगे।”
क्या बोले डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ?
डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि एमसीडी के स्कूलों में पैरेंट्स और बच्चों में पीटीएएम को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ‘बच्चे में आत्मविश्वास देखने को मिला है और स्कूल में उन्हें बेहतर सुविधाएं और माहौल मिल रहा है।’
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।