NEET UG COACHING : इस बार नीट यूजी 2023 की परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। जो अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह इस वक्त नीट की कोचिंग को लेकर काफी कन्फूयज हो रहे हैं कि वो किस माध्यम से एग्जाम की तैयारी करें। काफी अभ्यार्थियों का मानना है कि पढ़ाई कोचिंग सेंटर पर जाकर की जा सकती है, जबकि कुछ का मानना है कि कोचिंग घर पर रहकर ऑनलाइन माध्यम से भी की जा सकती है। वैसे भी कोरोना के बाद से अधिकतर छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई करना अच्छा लगता है क्योंकि ऑनलाइन माध्यम से छात्रों का समय बचता है। ऑफलाइन के माध्यम से छात्रों को पढ़ने के लिए एक शहर से दूसरे शहर भी जाना पड़ता था, लेकिन ऑनलाइन के माध्यम से छात्रों को इस बात की काफी सुविधा मिल गई। इसके साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोंनों ही माध्यम के अपने कुछ फायदे और नुकसान हैं। अगर आप को भी इन दोनों माध्यमों के बीच के फर्क को जानना है तो यह खबर आखिरी तक पढ़ें।
समय बचता है
ऑनलाइन माध्यम में पढ़ने से छात्रों को समय की काफी बचत होती है। उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पढ़ाई करने के लिए जाना नहीं पड़ता है और वह उस समय को पढ़ाई में ही इस्तेमाल कर लेते हैं। वहीं ऑफलाइन में छात्रों को कोचिंग आने–जाने में भी काफी समय लगता है।
विभिन्न तरह के स्टेडी मेटिरियल से मिलता है लाभ
ऑनलाइन पढ़ने में छात्रों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म से काफी सारे नोट्स मिल जाते हैं, जिसे छात्र अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर ऑफलाइन माध्यम में छात्र केवल एक ही जगह के नोट्स पढ़ने में सक्षम रह पाते हैं।
दोबारा देखने में सक्षम
ऑनलाइन माध्यम में छात्र पढ़ाए गए टॉपिक्स को दोबारा नहीं समझ आने पर रिकॉर्ड वीडियो के जरिए समझ लेते हैं, लेकिन ऑफलाइन माध्यम मे यह सुविधा बिल्कुल भी नहीं है।
डॉउटस का समाधान
ऑफलाइन माध्यम में अगर किसी भी छात्र को कही कोई प्रश्न पूछना होता है या कुछ समझ नहीं आता, तो वह उसे दोबारा पूछने में झिझकता है। जबकि ऑनलाइन माध्यम में ऐसा कुछ भी नहीं है। छात्रों को अपने टीचर्स के साथ डॉउट्स को क्लियर करने के लिए अलग से क्लास दी जाती है।
ये भी पढ़ें: ISRO VSSC Recruitment 2023: इसरो में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई
काफी किफायती चार्ज
ऑफलाइन में पढ़ने के लिए छात्रों को पहले से ही सारी फीस का भुगतान करना पड़ता है। जबकि ऑनलाइन माध्यम में काफी सारे प्लेटफॉर्म में एकदम फ्री में ही पढ़ाया जाता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।