CAREER TIPS : कक्षा 12 के बाद साइंस साइड वालों को ज्यादा सोचना नहीं पड़ता। उनका करियर साफ दिखता है। आर्ट साइड वालों को लेकिन ज्यादा सोचना पड़ता है। ऐसा क्या किया जाये कि अच्छे पेकेज के साथ समाज व सोसायटी में सम्मान भी मिले। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई स्टेट बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है। इस साल अगर आपने भी 12वीं आर्ट साइड से पास की है। और आप भी अगर यही सोच रहे हैं तो ये पांच कोर्स आपके ही लिए हैं।
मास मीडिया या बी.ए जर्नलिज्म
बाहरवीं के बाद सबसे ज्यादा मास मीडिया ही किया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप या तो किसी न्यूज चेनल या कंटेट राइटर की जॉब ले सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए कुछ जगह टेस्ट होता है तो कुछ जगह मेरिट बेस पर दाखिला हो जाता है। इस कोर्स में दाखिले के लिए कम से कम 45 प्रतिशत मार्कस होने चाहिए। चौधरी चरण सिंह यूनीवर्सिटी में मेरिट और दिल्ली यूनीवर्सिटी और जामिया में टेस्ट के आधार पर दाखिला होता है।
फाइन आर्ट
’आप अगर चित्रकारी में रूचि रखते हैं। आपको चित्र बनाने आते हैं तो आप फाइन आर्ट में दाखिला ले सकते हैं। इसमें ग्रेजुएशन करने के बाद आप ग्राफिक डिजाइन, फ़िल्मों में आर्ट डायेरेक्टर या अपनी निजी पेंटिग्स बना सकते हैं। इस कोर्स में दाखिले के लिए भी कुछ कॉलेज टेस्ट लेते हैं तो कुछ मेरिट आधार पर दाखिला देते हैं। दाखिले के लिए 45 प्रतिशत नम्बर जरूरी होते हैं।
ट्रेवर एण्ड टूरिज्म मेनेजमेंट
यह कोर्स 12वीं के बाद हालांकि बहुत कम जगह पर आपको मिलेगा। लेकिन अच्छा कोर्स है। इस में नौकरी की संभावना भी ज्यादा हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी ट्रेवल एजेंसी, या एयरलाइन्स या किसी हॉटल में जॉब कर सकते हैं। इसे जामिया से सेल्फ फाइनेन्स से किया जा सकता है। इस कोर्स में दाखिले के लिए 45 प्रतिशत अंको के साथ टेस्ट देना होगा।
.
बी.ए. एल.एल बी
आजकल हर किसी बड़ी कम्पनी अपने यहां एक लीगल टीम रखती है। इस लीगल टीम का काम क़ानूनी रूप से कंपनी की कंटेट व पेपर वर्क में मदद करना होता है। इसके लिए उन्हें अच्छे वकीलों की एक टीम चाहिए होती है। उसमें कुछ अनुभवी तो कुछ कम अनुभवी वे इंटर्न भी होते हैं। अपनी निजी वकालत के साथ आजकल वकीलों के लिए बड़ी कंपनियों में काम करने का अच्छा मौका है।
इस कोर्स को किसी 12वीं के बाद किसी भी कॉलेज से किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि लेकिन 12वीं के बाद पांच वर्ष होती है।
मनोविज्ञान/ साइकोल़ॉजी
आप अगर 12वीं के बाद कुछ अलग करने की सोच रहे हैं। आपके लिए साइकोल़ॉजी यानी मनोविज्ञान सबसे अच्छा सब्जेक्ट है। आप तीन साल की ग्रेजुएशन के बाद क्लिनिक मनोविज्ञान में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप अपनी क्लिनिक खोल सकते हैं। किसी सरकारी संस्था या एनजीओ के साथ जुडकर अच्छा पैकेज ले सकते हैं।
इस कोर्स को करने के लिए भी आपको 45 प्रतिशत अंको के साथ जामिया जैसे कॉलेज में टेस्ट देना होगा।
इनके अलावा भी कुछ अच्छे कोर्स 12वीं के बाद किए जा सकते हैं।
यह भी पढे़ं : UP BOARD 2023 : 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार होगा खत्म, जल्द घोषित किए जाएंगे परिणाम
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।