Para Medical College located at Saharsa Sadar Hospital: बिहार में पिछले दशक में साक्षरता वृद्धि की दर पहल के मुकाबले बढ़ी है। बताया जाता है कि इसमें 17 फीसदी तेजी दर्ज की गई है। इसके चलते प्रदेश की अब साक्षरता दर 63.8 प्रतिशत हो गई है फिर भी अधिकतर सरकारी कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ रही है। आलम यह कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था कहां जा रही है यह किसी को पता नहीं है। ऐसे में इन सरकारी कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Education) की बात करना बेमानी होगी। इस लेख में हम आपको सहरसा सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) में संचालित पारा मेडिकल कॉलेज के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जो इन दिनों जुगाड़ टेक्नोलॉजी से संचालित किए जा रहे हैं।
शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे मेडिकल के कॉलेज
आपको बता दें कि सहरसा (Saharsa) सदर अस्पताल में संचालित पारा मेडिकल कॉलेज में कुल 190 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। शिक्षा व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए कुल 14 शिक्षक के पद भी सृजित हैं, लेकिन इस पारा मेडिकल कॉलेज में खुद के शिक्षक नहीं हैं। आज हम इस पारा मेडिकल कॉलेज (Paramedical College) का हाल बता रहे हैं, जो बानगी भर है। कॉलेज की व्यवस्था पर उठे सवाल पर प्रिंसिपल डॉ. हरि शेखर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सिविल सर्जन के माध्यम से शिक्षक उपलब्ध कराया गया है। पठन-पाठन में कोई परेशानी नहीं हो रही है। इस पारा मेडिकल कॉलेज में 14 शिक्षकों की आवश्यकता है। फिलहाल सीएस के सहयोग से 10 शिक्षक दिए गए हैं। जो भी टीचर मिले हैं, वह सभी बीएसी नर्सिंग क्वालीफाय हैं। यहां विद्यार्थियों के रहने के लिए हॉस्टल बना हुआ है। लेकिन गर्ल्स हॉस्टल में छात्राएं नहीं रहती हैं। वे लोग एएनएम कॉलेज में रहती है।”
सहरसा पारा मेडिकल कॉलेज में खुद के नहीं है शिक्षक
प्रिंसिपल डॉ. हरि शेखर की मानें तो सहरसा के इस पारा मेडिकल कॉलेज (Saharsa Paramedical College) में इन दिनों दो कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इनमें ओटी असिस्टेंट और दूसरा प्लास्टर ऑफ पेरिस टेक्नीशियन के कोर्स शामिल है। प्रिंसिपल के कथानुसार, कॉलेज में छात्र को पढ़ाने के लिए 4 पुरुष शिक्षक मौजूद हैं। वहीं छात्रा को पढ़ाने के लिए कॉलेज में 6 महिला शिक्षिका कार्यरत हैं। हालांकि यह सभी शिक्षक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हैं।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2023: इस महीने नौकरियों की भरमार, यहां जानें किस विभाग में कितनी वैकेंसी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।